HOMEMADHYAPRADESH

Shivraj Cabinet Meeting शिवराज कैबिनेट में कई अहम फैसले

Shivraj Cabinet Meeting शिवराज कैबिनेट में कई अहम फैसले

MP में CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet Meeting Today) सम्पन्न हुई। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और मंजूरी दी गई।

इन प्रमुख प्रस्तावों पर लगी मुहर

 

  • अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना अनुमोदित।इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत शिवराज सरकार अनाथ बच्चों को 2000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।
  • प्रदेश के स्थानीय निवासी परिवार के 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रतिमाह दी जाएगी।  जेईई, क्लैट के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। 24 साल की उम्र तक इनको पढ़ाई के लिए मदद मिलेगी।

  • यह राशि बच्चे एवं उसके रिश्तेदार या संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा होगी।योजना में शामिल होने वाले सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।वही किशोर न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं (बालगृह) को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ऐसे परिवारों की पहचान करेंगे और फिर बाल कल्याण समिति द्वारा इन्हें जरूरतमंद बालक घोषित किया जाएगा।इसके लिए बाल आशीर्वाद पोर्टल पर आवेदन होगा और योग्यता के आधार पर औद्योगिक संस्थान, प्रतिष्ठान या संस्थाओं में प्रशिक्षण दिलाकर उसी संस्था में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • छिंदवाड़ा की पेंच वृहद परियोजना अनुमोदित।इसकी लागत 3395 करोड रुपए की है जिससे 126648 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
  • सीएम नारी सम्मान कोष उद्यम शक्ति योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए नारी सम्मान कोष स्थापित होगा।मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना से 4 फीसदी ब्याज लिया जाता था अब इसे दो प्रतिशत कर दिया जाएगा। इससे स्व सहायता समूहों को फायदा होगा। इसमें महिला वित्त विकास निगम के सुदृणीकरण का प्रावधान किया गया है। शक्ति पोर्टल बनाया जाएगा।
  • सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कम अवधि फसल लोन योजना रहेगी जारी।किसानों को 0 % ब्याज पर निरंतर ऋण मिलता रहेगा।

Show More
Back to top button