MADHYAPRADESH

पथरिया कोविड सेंटर में गंदगी का अंबार, बुजुर्ग दम्पत्ति ने खुद को किया घर मे कैद

Coronavirus Madhya Pradesh News :दमोह । बुधवार को पथरिया ब्लॉक के सिमरी गांव में सामने आए कोरोना पॉजिटिव युवक को पथरिया कोविड सेंटर में भर्ती किया गया।
उसने वहां से अपने बुजर्ग माता-पिता को फोन पर बताया कि कोविड सेंटर में बहुत गंदगी है और मच्छर भी काट रहे हैं।
अपने बेटे की बात सुनकर दोनों घबरा गए। स्वास्थ टीम जब शाम 6 बजे बुजुर्ग दंपती को कोविड सेंटर ले जाने के लिए गांव पहुंची तो डर के कारण दोनों ने खुद को घर में कै द कर लिया।

देर रात तक पुलिस, प्रशासन, सरपंच व अन्य लोगों ने दंपती को मनाने का प्रयास किया, लेकि न वे घर से नहीं निकले।

बाद में बुजुर्ग के बड़े बेटे ने पहल की, इसके बाद दोनों कोविड सेंटर जाने के लिए तैयार हुए, लेकि न उन्होंने शर्त रखी कि वे गुरुवार सुबह ही घर से निकलेंगे।

प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बन चुके बुजुर्ग दंपती रात में कहीं भाग न जाएं, इसलिए उनके घर पर सशस्त्र बल की टुकड़ी तैनात की गई। 16 घंटे बाद सुबह 10 बजे जब स्वास्थ्य अमला वाहन लेकर पहुंचा, तब बुजुर्ग दंपती अपने घर से निकले और वाहन में बैठे।

Show More
Back to top button