KATNIMADHYAPRADESH

Katni बस स्टैंड के पास दुकान में निकला सांप, सर्प विशेषज्ञ ने सुरक्षित पकड़ा

Katni बस स्टैंड के पास दुकान में निकला सांप, सर्प विशेषज्ञ ने सुरक्षित पकड़ा

Katni कटनी के बस स्टैंड क्षेत्र में एक दुकान में सांप दिखने के बाद दहशत में आये लोगों को राहत मिली जब सर्प विशेषज्ञ ने इसे सुरक्षित पकड़ लिया।

माँ लक्ष्मी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश सोनी को सूचना मिली कि बस स्टेण्ड मामा लोहा वालों के यहां सांप निकला है। पहुंच कर तलाश करने पर सरिया के बीच में कुंडली मार कर बैठा ये धमान प्रजाति का सांप था जिसकी लम्बाई लगभग 5 से 6 फीट थी। ये सांप जहरीला नहीं होता लेकिन फुर्तीला बहुत होता है सांप को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।

श्री सोनी ने सभी से आग्रह किया है कि अगर आप के घर में कोई सांप निकले तो मारे नहीं सूचना दे ताकि सुरक्षित पकड़ कर इसे जंगल मे छोड़ा जा सके।

Show More
Back to top button