HOMEMADHYAPRADESH

बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्‍द्र शास्त्री के सियपिय मिलन समारोह में भगदड़

बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्‍द्र शास्त्री के सियपिय मिलन समारोह में भगदड़

Bhind News: जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में आयोजित सियपिय मिलन समारोह के दौरान मंगलवार दोपहर डाक्‍टर हनुमान मंदिर से करीब 400 मीटर दूर लगी लाइन में भगदड़ मच गई। इसमें मुरैना निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि तीन-चार श्रद्धालु घायल हाे गए।

dheerendra shastri

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। मृतक महिला अपने स्वजनों के साथ बागेश्वरधाम के महंत पंडित धीरेन्‍द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल होने और कथा सुनने के लिए मुरैना से आई थी।

यहां बता दें कि दंदरौआधाम में आठ नवंबर से चल रहे सियपिय मिलन समारोह में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। सोमवार से बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर की हनुमत कथा शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दिव्य दरबार लगाया गया था।

Show More
Back to top button