गुना की घटना के मद्देनजर एसपी कटनी के निर्देश पर यातायात जुहला चौकी पुलिस एवं आरटीओ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई

कटनी। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यातायात जुहला चौकी पुलिस द्वारा आरटीओ के साथ सुर्खी टैंक के पास संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की गई।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस जिला गुना में हुई बस दुर्घटना की वजह से प्रशासन हरकत में आया है और इसी के चलते आज सुर्खी टैंक के पास आरटीओ अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता एवं जुहला यातायात चौकी प्रभारी मोनिका खडसे के द्वारा अपने अपने स्टाफ के साथ सघन वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बसों में अलग-अलग कमियां पाई गई।

जैसे ड्राइवर का वर्दी में ना होना, दस्तावेज की कमी, नंबर प्लेट सही ना होना, ओवरलोडिंग आदि। इन्हीं कमियों के कारण चालान किए गए तथा बस क्रमांक MP07F2055 का परमिट नही होने पर 65,800/- रु का जुर्माना एवं 33,048/- रु टैक्स जमा कराया गया एवं बस क्रमांक MP12P0336 का 1,04,000/- रु टैक्स जमा कराया गया। साथ ही 3 बसों मे fire extinguisher न होने एवं ड्राइवर के बिना वर्दी मे पाए जाने पर 1500 रु जुर्माना लगाया गया। उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version