कटनी में स्थापित कराई जाए प्लाज़्मा एमप्रेसिस मशीन: दिव्यांशु मिश्रा अंशू

कटनी। ज़िले में तेज़ी से बढ़ते करोना के प्रकोप को गम्भीरता से लेते हुए एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2021 को प्रदेश के सभी स्वास्थ सम्बंधित विभागों, अधिकारियों व ज़िला कलेक्टर को इमेल के माध्यम से कटनी ज़िला अस्पताल में प्लाज़्मा चेंज (एमप्रेसिस मशीन) लगाने की माँग की है।

जानकारी देते हुए दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया की करोना में प्लाज़्मा बदले जाने की प्रक्रिया से कई मरीज़ों को जीवन दान मिल रहा है, इस प्रक्रिया हेतु मरीज़ों और प्लाज़्मा दानदाताओं को जबलपुर की ओर रुख़ करना पड़ता हे,जिसके कारण कई दानदाता व मरीज़ पहुँच नही पाते और कई मरीज़ों की जान चली जाती है।

इस मशीन से कई अन्य बीमारियों के इलाज में भी मदद मिलती है। ऐसी स्थिती में उक्त मशीन का लगना कटनी के लिए अत्यंत फ़ायदेमंद हो सकता है। जिस पर कोई भी उचित जवाब आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है।

अंशू ने जल्द ठोस कदम ना उठाए जाने पर जनहित में आंदोलन करने की चेतावनी ज़िला प्रशासन को दी है।

Exit mobile version