HOMEराष्ट्रीय

Airport: कोकीन ले जाने वाली महिला गिरफ्तार, फिल्‍मी स्‍टाइल में सेंडिल की बेल्‍ट पर फिट करके पंहुची एयरपोर्ट

Airport: कोकीन Kokeen ले जाने वाली महिला गिरफ्तार, फिल्‍मी स्‍टाइल में सेंडिल की बेल्‍ट पर फिट करके पंहुची एयरपोर्ट

Airport: कोकीन ले जाने वाली महिला गिरफ्तार, फिल्‍मी स्‍टाइल में सेंडिल की बेल्‍ट पर फिट करके एयरपोर्ट पंहुची  मुंबई एयरपोर्ट पर Custom Department  कस्टम विभाग ने 490 ग्राम कोकीन Kokeen  छिपाकर ले जाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

महिला के पास से बरामद कोकीन की कीमत 4.9 करोड़ रुपये थी। अधिकारी ने बताया कि कोकीन को चप्पल में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार महिला को अदालत Court में पेश किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button