HOMEKATNIMADHYAPRADESH

fake ghee कटनी में मिला 200 किलो नकली घी, शुद्ध घी के रूप के बेचा जा रहा था

fake ghee कटनी में मिला 200 किलो नकली घी, शुद्ध घी के रूप के बेचा जा रहा था

fake ghee कटनी में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री के खिलाफ आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती शहीद द्वारा समीप एक घर से कोतवाली पुलिस व खाद्य विभाग ने लगभग 200 किलो नकली देशी घी पकड़ा।

पुलिस के अनुसार गोकुल पंजवानी पिता गिरधारी पंजवानी 52 वर्ष को इस नकली घी सहित पकड़ा गया है।

पकड़े गए घी की कीमत डेढ़ लाख रुपये का बताई जा रही।बताया गया कि नकली जो केमिकल मिलाकर बनाया जा रहा था, आगे की कार्यवाही जारी है।

Show More
Back to top button