HOMEMADHYAPRADESH

irctc train enquiry जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 के पैनल में आग, हादसा टला

irctc train enquiry जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 के पैनल में आग, हादसा टला

irctc train enquiry हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 के पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने जैसे ही यह देखा, तत्काल उन्होंने कोच अटेंडर को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना भेजी। घटना के वक्त ट्रेन आगरा से मथुरा स्टेशन आ रही थी। आनन-फानन में मथुरा स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधन से लेकर विद्युत और आरपीएफ विभाग के जवान यहां पहुंच गए।

मथुरा स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद एसी कोच के पैनल की जांच की गई। स्टेशन डायरेक्ट एसके श्रीवास्तव ने बताया कि एसी के कंट्रोल पैनल में शार्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। कोच में तैनात एसी अटेंडर ने इसे तत्काल बुझा दिया। ट्रेन को मथुरा स्टेशन पर ट्रेन पर रात 7.25 से 7.31 तक तक रोका गया। सभी जांच करने के बाद ट्रेन जबलपुर की ओर रवाना कर दिया गया।

Show More
Back to top button