HOMEMADHYAPRADESH

Shaktipunj शक्तिपुंज एक्सप्रेस की बोगियां एक तरफ झुंकीं यात्रियों में मचा हड़कंप

शक्तिपुंज एक्सप्रेस की बोगियां एक तरफ झुंकीं यात्रियों में मचा हड़कंप

Shaktipunj हावड़ा से सिंगरौली होकर जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल- बाल बची। ट्रेन के करीब 4 बोगी झुकी हुई थीं इसके बाद ट्रेन रुक गई और यात्री ट्रेन से उतर गए। ऐसा क्यों हुआ यह फिलहाल पता लगाया जा रहा है लेकिन इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत थी।

उधर चश्मदीदों के मुताबिक रेल लाइन का काम चल रहा था इंजन उसी लाइन से टकरा गई जिसके कारण इंजन से लेकर करीब 4 बोगी झुक गई है हावड़ा से जबलपुर जा रही ट्रेन विजयसोता में फिलहाल खड़ी है।

news Updating…

Show More
Back to top button