HOME

मोरारी बापू संगम के तट पर मत्था टेककर गंगा जल छिड़का।

महामंडलेश्वर संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ के नेतृत्व में मोरारी बापू का भव्‍य स्वागत हुआ।

( अनुराग शुक्ला )

प्रयागराज (अनुराग दर्शन समाचार )। प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू प्रयागराज पहुंच गए हैं। भावनगर गुजरात से चार्टर प्लेन के जरिए बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ के नेतृत्व में मोरारी बापू का भव्‍य स्वागत हुआ।
बमरौली एयरपोर्ट से मोरारी बापू सीधे संगम पहुंचे। वहां संगम के तट पर मत्था टेककर गंगा जल छिड़का। फिर माघ मेला क्षेत्र स्थित संतोष दास के शिविर आए। शिविर में बने ‘साधना कक्ष’ में मोरारी बापू रुके हैं। वहीं संतों व श्रद्धालुओं से मुलाकात कर रहे हैं। बापू 23 जनवरी शुक्रवार को कथा कहने के लिए कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेेंगे। बापू से मुलाकात करने वालों में महामंडलेश्वर हिटलर बाबा महंत गोपाल दास तपस्या नगर सीताराम दास जी महाराज अध्यक्ष जी बृज भूषण दास जी महाराज आशीष जी महाराज जगतगुरु बिनयका बाबा सहित कई संत महात्मा उपस्थित थे।

Show More
Back to top button