HOMEKATNIMADHYAPRADESH

महिलाओं को सूक्ष्म सिंचाई एकीकृत कृषि प्रणाली एवं नाशी जीव प्रबंधन तथा सब्जियों में नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया

कटनी। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक अनुपम पाण्डेय केसहयोग सेजनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत बसाडी मैं ग्राम बसाडी एवं सुडडी की 35 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 12 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।

सब्जी उत्पादन के लिए पाली हाउस एवं शेड नेट एवं सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई तथा स्प्रिंकलर की जानकारी दी गई। कृषि के साथ सब्जी उत्पादन फूल फल एवं औषधि पौधों की खेती पशुपालन मधुमक्खी पालन रेशम पालन मशरूम उत्पादन मछली पालन तथा वानिकी आदि का प्रशिक्षण दिया गया जिससे कृषक कृषि को लाभ का धंधा बना सके। एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए शष्यक्रियाएं यांत्रिक एवं जैविक विधियोंकी विस्तृत जानकारी दी गई।

सब्जियों की नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत पौध तैयार करने से लाभ पौधशाला के लिए स्थान का चयन पौधधशाला की तैयारी भूमि उपचार बीज उपचार क्यारी निर्माण बीज बोने की छिटकवाएवं कतार में बोनी बीजों को ढकना सिंचाई खरपतवार नियंत्रण एवं रोग तथा कीट नियंत्रण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सरपंच विकास कुमार पाल एवं प्रशिक्षार्थी सुभद्रा पटेल सरिता श्रीवास सावित्री रजक निशा पटेल अनुसुइया पटेल एवं अनीता पाल तथा महिलाएं उपस्थित रही।

Show More
Back to top button