महिलाओं ने रचा नया इतिहास, प्रथम बार रक्तदान करने महिलाओं में उत्साह

30 यूनिट हुआ रक्तदान जिसमे 22 महिलाओं ने प्रथम बार किया रक्तदान

कटनी। नारी शक्ति के अदम्य साहस, सम्मान, सुरक्षा, सहभागिता और सशक्तिकरण के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज समाजसेवी महिलाओं का संगठन प्रेस्टीज क्लब द्वारा ज़िला सरकारी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अनूठी पहल कर महिलाओं को रक्त दान के प्रति जागरुक करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

श्रेहा खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया की जब पुरुषों ने रक्तदान करने में कोई कमी नही छोड़ी तो हम महिला शक्ति क्यो पीछे रहें, आज के कार्यक्रम में हमने नियमित रक्तदाताओं को छोड़ प्रथम बार रक्तदान करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी है जिस से अन्य अनेको लोगो मे रक्तदान करने जागरूकता आये।

 

सानवी बनवानी ने बताया कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है क्यो की हमारा दिया हुआ रक्त ही मरीज की जरूरत में काम आता है।

 

श्वेता कटारे ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि निरंतर रक्तदान करने से शरीर मे रक्तसंचार सुगम होता है एवं यह कई बीमारियों को होने से बचाता है और हम सभी को अपने डॉक्टर से परामर्श कर के नियमित रक्तदान करना चाहिए।

दीपा मोहनानी ने सभी से अपील की , कि इस पुनीत कार्य मे जिस प्रकार से आज प्रथम बार रक्तदान करने महिलाओं में उत्साह देखा गया उसी प्रकार से शहर में और भी महिलाओं एवं युवतियों को आगे आना चाहिए।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड बैंक स्टॉक में रक्त की कमी को पूरा करना एवं रक्तदान में महिलाओं की भागीदारी से शहर, प्रदेश एवं देश को शसक्त करना है।

 

शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे कम उम्र की रक्तदाता कुमारी एलिजा खान उम्र 18 वर्ष एवं सबसे अधिक उम्र की रक्तदाता श्रीमती मीनाक्षी सलूजा उम्र 57 वर्ष ने रक्तदान कर मिसाल कायम की।

 

कार्यक्रम में सहयोगी इंडियन रेड क्रोस सोसाइटी कटनी शाखा, कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं मिलन ब्लड डोनर सोसाइटी थे जिनके सभी सम्माननीय सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए एवं उन्हें सम्मान स्वरूप मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। शहर की अनेकों महिला डॉक्टर भी कार्यक्रम में शामिल हुई।

कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में किटी गुप्ता, मंजरी नगरिया, विभा गोखरू, मिनाली रतनानी, शिल्पी कुशवाहा, शिल्पा चोपड़ा, सीमा दुबे, मोनिका जायसवाल ,आस्था अग्रवाल, माही ग्रोवर, अंकित वर्मा ,विजेता अग्रवाल, विधि रोहरा, मोनिका निषाद , कल्पना जैन , पूनम खेड़िया ,गुंजन गोयंका, डॉ. अलमास खान , अंशिका सलूजा, निकिता सचदेवा, मीत पंजाबी, शबाना खान, रवीना खत्री, रिया सकतेल, जयश्री मित्तल एवं आयोजक मंडल से श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल, श्वेता कटारे, सानवी बनवानी ने भी रक्तदान किया।

सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ऐवं ब्लड बैंक स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version