HOMEMADHYAPRADESH

Weather Update : मध्‍य प्रदेश में नमी के कारण छाए बादल, बौछारें पड़ने के आसार

Weather Update : मध्‍य प्रदेश में नमी के कारण छाए बादल, बौछारें पड़ने के आसार

Madhya Pradesh Weather Update : भाेपाल  तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। अनुकूल परिस्थितियां मिलने के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इस वजह से मिल रही नमी के कारण मध्यप्रदेश में बादल छाने लगे हैं। साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ रही हैं। उधर नमी के कारण वातावरण में उमस भी बढ़ी हुई है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहने की संभावना है। गुरुवार काे जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। उधर नौतपा के आठवें दिन बुधवार काे प्रदेश में सबसे अधिक 44. 6 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक तक आगे बढ़ गया है। वातावरण में नमी आने के कारण मप्र में भी बादल छाने लगे हैं। हालांकि बादल छंटने पर तापमान में तेजी से बढ़ाेतरी भी हाेने लगती है। बुधवार काे भाेपाल एवं ग्वालियर में अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई, जबकि इंदौर एवं जबलपुर में दिन का तापमान नहीं बढ़ा।

Related Articles

Back to top button