
कटनी। थाना बाकल पुलिस ने साप्ताहिक बाजार के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते चार असामाजिक तत्वों को पकड़ा और मौके पर ही उठक-बैठक लगवाकर शराब न पीने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो व्यक्तियों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सलीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में चलाया गया।
रमेश काछी (45), निवासी ग्राम मवई (देवरी), थाना स्लीमनाबाद
किशोरी काछी (53), निवासी मवई (देवरी), थाना स्लीमनाबाद
राजकुमार काछी (35), निवासी मवई (देवरी), थाना स्लीमनाबाद
कृष्ण कुमार लोधी (27), निवासी ग्राम बसेहड़ी, थाना बाकल
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
इन सभी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। वहीं, दो अन्य लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान किया गया।