प्रदेश

गलती से दूसरे ट्रैक पर रवाना की ट्रेन, स्टेशन मास्टर निलम्बित

बलिया,01सितम्बर (एएनएस)। छपरा से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन से गलती से मऊ के बजाय गाजीपुर की तरफ रवाना कर दी गयी। समय रहते सूचना मिल जाने से बड़ा हादसा टल गया। लापरवाही के आरोप में स्टेशन मास्टर को निलम्बित कर दिया गया है।रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छपरा से बलिया और मऊ के रास्ते वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार तड़के बलिया से रवाना हुई थी, मगर उसे मऊ के बजाय गाजीपुर की तरफ भेज दिया गया। हालांकि ट्रेन अभी कुछ दूर ही गयी थी कि दूसरे रेल प्रखंड पर ट्रेन को जाते देख यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि आनन-फानन मे ट्रेन को वापस फेफना रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इसके करीब 25 मिनट बाद ट्रेन मऊ के रास्ते वाराणसी के लिए रवाना हुई। सूत्रों के अनुसार मंडल रेल प्रबन्धक एस.के. झा ने इस लापरवाही के लिए फेफना के स्टेशन मास्टर वी.एस. पाण्डेय को तत्काल निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button