HOMEKATNI

VIDEO ट्रक की टक्कर से बिजली पोल धरासायी, सड़क में फैला तार, बड़ा हादसा टला

ट्रक की टक्कर से बिजली पोल धरासायी, सड़क में फैला तार

कटनी। आज देर रात करीब डेढ़ बजे कटनी के राजीव गांधी वार्ड में रबर फेक्ट्री मोड़ के पास एक ट्रक की टक्कर से बिजली के दो से तीन पोल क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

रात होने के कारण बड़ा हादसा टल गया क्योंकि टक्कर के बाद बिजली के तार सड़क पर फैल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन केबल वायरों में करंट भी था। यह काफी व्यस्त क्षेत्र है। हादसा अगर कुछ देर पहले होता तो इससे किसी की जान भी जा सकती थी।

खबर मिलने तक विद्युत विभाग के लोग यहां पहुंच चुके थे। ट्रक की टक्कर से बिजली पोल धरासायी हो गए। सड़क में फैला तार लोगों को दिखाई तक नहीं दे रहा। क्षेत्र की बिजली बंद है। घटना के बाद तेज आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर निकले। स्थानीय लोगों के अनुसार यह रेत से भरा हाइवा वाहन था। बहरहाल वाहन तो टक्कर मारकर चलता बना।

Show More
Back to top button