HOMEKATNI

Katni में तड़के पुलिस ने दी दबिश, भारी मात्रा में कच्ची शराब जप्त, नष्ट कराया महुआ लाहन

Katni में तड़के पुलिस ने दी दबिश, भारी मात्रा में कच्ची शराब जप्त, नष्ट कराया महुआ लाहन

कटनी। शहरी क्षेत्र में भी जमकर कच्ची शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। इसे नेस्तनाबूद करने पुलिस और प्रशासन का अमला सक्रिय हुआ तथा कार्रवाई की।

आज तड़के सुबह एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह व एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और आधार काप क्षेत्र में कार्रवाई की है।

इस दौरान पांच प्रकरण बनाए हैं पुलिस ने रोशनी निषाद, रानी निषाद, अजय निषाद, चांदनी निषाद और ध्यानी लुनिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस ने महुआ लाहन भी नष्ट कराया है।

Show More
Back to top button