कटनी। उमरिया पान पुलिस ने अपनी तत्परता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए बस में छूटा यात्री का बैग मात्र 24 घंटे में खोजकर उसे वापस सुपुर्द किया। भोपाल निवासी यात्री ने पुलिस की इस सक्रियता और जिम्मेदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
यात्रा के दौरान बस में छूट गया था बैग
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल निवासी ओमकार शर्मा पिता बलदेव प्रसाद शर्मा (उम्र 45 वर्ष) का बैग यात्रा के दौरान बस में छूट गया है। शर्मा करौंदी आए हुए थे, जहां बस से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग बस में ही रह गया है।
सूचना मिलते ही थाना उमरिया पान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की और बस की खोजबीन शुरू की। टीम ने संभावित रूट और बस ऑपरेटरों से संपर्क कर जानकारी जुटाई।