कटनी से खरीदी गई शराब की खेप के साथ रीवा की दो युवतियों पकड़ी गई

कटनी/रीवा। कटनी से खरीदी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रीवा की दो युवतियों के जरिए ट्रेन से तस्करी की जा रही थी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) की संयुक्त टीम ने मझगवां स्टेशन पर छापेमारी कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 36,750 रुपए बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव और जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राय के नेतृत्व में की गई। टीम ने राजस्थान के सोगरिया से बिहार के दानापुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन के एसी-2 कोच (H-1) में जांच की। जांच के दौरान बर्थ नंबर 8 और 9 पर बैठी दो युवतियों के बैग से शराब की बोतलें मिलीं।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप कटनी से खरीदी गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें यह माल कटनी में ही सप्लाई किया गया था और इसे प्रयागराज तक पहुंचाना था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क कटनी और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय शराब तस्करों से जुड़ा हो सकता है।

गिरफ्तार युवतियों की उम्र 23 और 24 वर्ष है। एक युवती रीवा शहर की निवासी है जबकि दूसरी गोविंदगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है।

रेलमार्ग से शराब तस्करी की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद और आरपीएफ कमांडेंट मुनव्वर खान ने पूरे रूट पर सघन जांच के निर्देश दिए थे।

दोनों युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें 5-5 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अब कटनी में सक्रिय शराब सप्लायरों और इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।