HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Cracker Ban In Katni कटनी नगरीय क्षेत्र में पटाखों पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश

कटनी नगरीय क्षेत्र में पटाखों पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश

Breaking Cracker Ban In Katni कटनी नगरीय क्षेत्र में पटाखों पर अब पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पहले 2 घण्टे की छूट का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था लेकिन फिर संशोधित आदेश जारी कर साफ किया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा।

katni adesh

कलेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बनाते केवल ग्रामीण क्षेत्रों में दो घन्टे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है।  अब सवाल यह है आदेश जारी होने से पहले लाखों के पटाखों की हो चुकी है, स्वाभाविक है अगर पटाखों पर रोक लगानी थी तो व्यापारियों अनुमति क्यों जारी की गई।  बहरहाल इसे लेकर अब पटाखा व्यवसायी जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं।

Show More
Back to top button