Train For Railway Bharti 2022 जबलपुर-नांदेड़ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी परीक्षार्थी ध्‍यान दें

Train For Railway Bharti 2022 जबलपुर-नांदेड़ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी परीक्षार्थी ध्‍यान दें

Train For Railway Bharti 2022  रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन जबलपुर और नांदेंड दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर से नांदेड 7 मई (शनिवार) को जबलपुर से रात 23:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन कटनी मुड़वारा स्टेशन 12:15 बजे, दमोह स्टेशन 1:50 बजे, सागर स्टेशन 2:50 बजे, बीना स्टेशन 4:30 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 5:11 बजे, विदिशा स्टेशन 5:40 बजे, भोपाल स्टेशन 7:10, होशंगाबाद स्टेशन 9:00 बजे, इटारसी 9:35 बजे, हरदा 10:35 बजे, खंडवा 12:30 बजे, भुसावल 14:35 बजे, मनमाड 17:05 बजे, औरंगाबाद 18:55 बजे, जालना 19:48 बजे, परभणी 22:28 बजे, पांढुर्णा 23:02 बजे और तीसरे दिन नांदेड़ 12:30 बजे पहुंचेगी। 22 कोच की इस स्पेशल में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच रहेंगे।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02189 नांदेड से जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 मई (सोमवार) को रात्रि में 21:30 बजे रवाना होकर पांढुरना स्टेशन 22:00 बजे, परभणी स्टेशन 22:28 बजे, पहुंचकर अगले दिन जालना स्टेशन 12:18 बजे, औरंगाबाद स्टेशन 1:20 बजे, मनमाड स्टेशन 4:10 बजे, भुसावल स्टेशन 6:35 बजे, खंडवा स्टेशन 10:10 बजे, हरदा स्टेशन 11:58 बजे, इटारसी स्टेशन 13:20 बजे, होशंगाबाद स्टेशन 13:48 बजे, भोपाल स्टेशन 14:50 बजे, विदिशा स्टेशन 15:25 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 15: 53 बजे, बीना स्टेशन 17:00 बजे, सागर स्टेशन 18:20 बजे, दमोह स्टेशन 19:25 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 21:20 बजे और 22:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे

रेल प्रशासन ने इसके अलावा यात्रियों की लंबी वेटिंग को देखते हुए जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन में एसी चेयरकार और जबलपुर-कोयम्बटूर में एसी थर्ड का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-रीवा शटल 11705 में 5 मई को और गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में 6 मई को एक एसी तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है।

Exit mobile version