शहीद दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर द्वारा मशाल जुलूस का आयोजन

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी नगर द्वारा आज बलिदान दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कार्यालय नई बस्ती से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सुभाष चौक पर सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने बताया कि “शहीद दिवस हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।” कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री संजय कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम में नरसिंहपुर विभाग संयोजक सीमांत दुबे,नगर अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं,एवं समाज के गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मशाल जुलूस के दौरान सभी ने “अमर शहीदों की जय”, “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने का कार्य किया एवं समाज को शहीदों के बलिदान को याद रखने का संदेश दिया।