आत्मनिर्भर और सशक्त बनाए रखने हेतु छात्राओं को कराया एक दिवसीय न्यायिक भ्रमण कराया और विधिक संबंधित दी जानकारी

कटनी। सम्पूर्ण भारत वर्ष मे अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप मे विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्यो हेतु महिलाओ और बेटियों को सम्मानित किया गया।

इसी कार्यक्रम के तहत जिला सत्र न्यायालय अध्यक्ष/माननीय प्रधान जिला न्यायधीश धरमिंन्दर सिंह राठौड के निर्देशानुसार एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय सचिव न्यायधीश निलेश कुमार जिरैती एंव जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज कुमार चंदसोरिया के कुशल मार्गदर्शन मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे शासकीय कन्या महाविद्यालय की इंटरशिप करने वाली छात्राओं को एक दिवसीय न्यायालय की विभिन्न खंडपीठ के न्यायिक कार्य प्रणाली और माननीय न्यायाधीशों द्वारा न्यायालय मे चल रहे प्रकरणों के विषय पर विस्तृत बातचीत कर बेटियों को बहुत ईमानदारी और निडरता पूर्वक अपने जीवन संबंधित जानकारी सर्वप्रथम अपने माता पिता से बताए और अपने जीवन पथ के विकास द्वार स्वंय सृजन करे।

 

इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने हेतु कानून संबंधित विषय पर विस्तृत बातचीत कर उन्हे मध्यप्रदेश शासन की शासकीय योजानाओं और हेल्पलाइन नंबर घरेलू हिंया अधिनियम 1090, 181 ,100 सहित समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने छात्राओं जिला को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 पर निःशुल्क काल कर विधिक सहायता प्राप्त करने प्रेरित किया और नालसा सांसारिक डालसा की जानकारी देकर कहा कि आप लोग अपने जीवन पथ पर कभी भी किसी का सहयोग या मदद एक सारथी बनकर करना ना कि स्वार्थी बनकर करना और हमेशा निर्भीक होकर अपने जीवन पथ पर अग्रसर रहे।

Exit mobile version