HOME

विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कटनी। विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान न्यायधीश धरमिंन्दर र्सिंह राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव  न्यायधीश निलेश कुमार जीरैती एवं विधिक सहायता अधिकारी न्यायधीश अनुज कुमार चंदसोरिया के नेतृत्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनानुसार नालसा, सालसा और डालसा योजनाओ की विस्तृत रूप किस प्रकार से सहयोग प्राप्त किया जाए इसी संदर्भ पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा तिलक काॅलेज रोड स्थित साईपुरम काॅलोनी मोड पर S.B.N.H.S. school में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य सराहनीय सहयोग विद्यालय संस्थापक राजेश कुमार मिश्रा, विद्यायल प्राचार्य बसब मुखर्जी, अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए. के. मेहरा ,सीनियर अधिवकता बी.डी.राठौड ,पी एल राजा अहिरवार सहित सभी शिक्षकगणों की उपस्थित में शिक्षिका पुष्पा दाहिया एंव रोशनी तिवारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा शानदार नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर समाज मे अपने जीवन पथ पर किस प्रकार सुरक्षित रखकर आगे बढ़कर कार्य करे।

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वार अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से बच्चों को मैत्रीपूर्ण संबंध व निष्ठा लगन के साथ मिलकर,पढाई लिखाई करने हेतु प्रेरित किया गया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण संचालित हेल्पलाइन नंबर, 15100 पर निःशुल्क काल कर विधिक सहायता प्राप्त करे और दूसरों को भी जागरूक करे।

Show More

Related Articles

Back to top button