अदानी एसीसी दशहरा उत्सव समिति की सांस्कृतिक श्रृंखला में उमड़ा उल्लास, गीत, कविता और नृत्य से सजा जिमखाना ऑडिटोरियम, दर्शक रहे मंत्रमुग्ध
जबलपुर की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा एमपी इवेंट एवं म्यूजिकल ग्रुप ने गीतों की झंकार से बांधा समां, एचआर हैड दिनेश पाठक ने भी सुर में सुर मिलाया

कैमोर- अदानी एसीसी दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 4 अक्टूबर की रात्रि जिमखाना ऑडिटोरियम में जबलपुर की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन हुआ। गायक और गायिकाओं द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान एचआर हैड दिनेश पाठक भी अपने को रोक न सके और उन्होंने लोकप्रिय गीत “ओंठों में गुलाब है” की पंक्तियाँ गुनगुनाईं,जिस पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। पुराने और नए गीतों के मिश्रण ने वातावरण को पूरी तरह संगीतमय बना दिया। अंत में “मुंगड़ा मुंगड़ा”और“मैं हूं डॉन”साथ ही “पंजाबी” गीतों ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गूंजे हास्य, व्यंग्य और संवेदना के स्वर श्रृंखला के दूसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने हास्य, व्यंग्य,राष्ट्रभक्ति और सामाजिक भावनाओं से ओतप्रोत कविताएँ प्रस्तुत कीं।प्रमुख कवियों में प्रताप फौजदार,मुन्ना बैटरी,अतुल ज्वाला,सुश्री प्रेरणा ठाकरे,पंकज प्रसून शामिल रहे। इस अवसर पर श्रीमती पाठक ने भी अपनी भावनाओं से परिपूर्ण कविताएँ सुनाईं,जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों से उनका स्वागत किया।
अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति श्रृंखला के अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक संध्या में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक ने भाग लिया। मनीष नवैत एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य आकर्षण का केंद्र बना, जिस पर तालियों की झड़ी लग गई। विजयराघवगढ़ की श्रीमती मुस्कान उरमलिया,सज्जाद खान, गौतम,आशीष सिंह, मोहन लाल और अन्य कलाकारों ने शानदार गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अदानी प्लांट चीफ हैड अतुल दत्ता के पुत्र सहित अन्य बच्चों ने भी अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा की पर्चियां छोटे बच्चों से निकलवाई गईं,जिनमें 15 मुख्य पुरस्कारों के साथ 15 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।प्रथम पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल (कैमोर के बत्रा परिवार को मिली) और द्वितीय पुरस्कार एक्टिवा स्कूटी रही। विजेताओं को मंच पर बुलाकर पुरस्कृत किया गया। अदानी सुरक्षा दल और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से कार्यक्रम रहे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित उक्त तीनों ही आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अदानी एसीसी के सुरक्षा विभाग प्रमुख के नेतृत्व में रही।पुलिस विभाग के सहयोग और सतर्कता से सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुए।
एचआर हैड दिनेश पाठक ने जताया आभार
अदानी एसीसी कैमोर के चीफ अतुल दत्ता,नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर,सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष अमेहटा प्लांट हैड हितेश गोयल,ऋतुराज गोयल, सीएसआर/फाउंडेशन की प्रमुख एनिट विश्वास,एचआर हैड दिनेश पाठक,नगर परिषद के पार्षदगण,गणमान्यजन एवं पत्रकार संघ कैमोर अध्यक्ष अनिल चावला साहित सभी सदस्यों ने तीनों ही सांस्कृतिक आयोजन में शामिल हुए,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन श्याम पंचवानी एवं मनीष नवैत ने किया। एचआर हैड दिनेश पाठक ने उक्त सभी आयोजनों के सफल संचालन पर खुशी जताई और सभी कलाकारों, अतिथियों व नागरिकों और पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त तीनों कार्यक्रमों के साथ दशहरा उत्सव का सफल और भव्य समापन हुआ।