HOMEKATNI

माहिलाओ को संरक्षित खेती एवं नर्सरी प्रबंधन तथा कीटनाशक निर्माण एवं कृषि फार्म का भ्रमण कराया गया

 

कटनी। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अ मंगवा के ग्राम अ मंगवा कि स्व सहायता समूह की 33 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कृषि उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की क्रम में महिलाओं को सब्जियों में संरक्षित खेती के अंतर्गत पाली हाउस प्लास्टिक मल्चिंग ड्रिप एवं स्प्रिंकलर से सिंचाई फर्टिगेशन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत पौध तैयार करने से लाभ पौधशाला के लिए स्थान का चुनाव पौधशाला की तैयारी भूमि उपचार बीज उपचार क्यारी निर्माण बीज बोने की छिटकवा एवं कतार विधि बीजों को ढकना सिंचाई खरपतवार नियंत्रण एवं रोग नियंत्रण की जानकारी दी गई। फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नतशील बीजों के गुण प्रजनक आधार प्रमाणित एवं सत्यरूप बीजों के विषय में बतलाया। उन्नत कृषि यंत्रों के अंतर्गत जुताई निंदाई गुड़ाई बुवाई कटाई गहाई यंत्रों के उपयोग तथा कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी दी गई। मिट्टी परीक्षण का नमूना लेने गोमूत्र से बीजका उपचार एवं पांच पत्ती काढ़ा को बनाने का प्रयोग प्रदर्शन किया गया। कृषक श्रीमती खुशबू पति संजय लोधीके खेत में उन्नत कृषि यंत्र मछली पालन सब्जी उत्पादन औषधीय एवं फलदार पौधे तथा ड्रिप सिंचाई का अवलोकन कराया गया।

Show More
Back to top button