HOMEKATNIMADHYAPRADESH

शहर के 33 के.व्ही.ए एवं 11 के.व्ही.ए फीडर की लाईन का संधारण कार्य प्रारंभ 30 मार्च तक प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी कार्यालय अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बताया कि 18 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक कटनी शहर क्षेत्र के 33 के.व्ही एवं 11 के. व्ही फीडर की लाइनों का संधारण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 19 मार्च को 11 के. व्ही सिटी-3, 23 मार्च को 33 के.व्ही पहरूआ, 26 मार्च को 11 के.व्ही सिटी-9, 27 मार्च को 11 के.व्ही डन फीडर, 28 मार्च को 11 के.व्ही खिरहनी, 29 मार्च को 11 के.व्ही सिटी-4 एवं 30 मार्च को 11 के. व्ही कलेक्ट्रेट फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित रहेगी ।

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

फीडरों की लाइनों के संधारण कार्य होने की वजह से 33/11 के.व्ही बिलहरी उपकेंद्र से निकले समस्त 11 के. व्ही बिलहरी, रैपुरा घरेलू एवं कृषि, घुघरा घरेलू एवं कृषि 33 के. व्ही बिलहरी फीडर से जुडे सभी उच्च दाब उपभोक्ता, शांति नगर, कुंदन दास, माधवनगर थाना, टिकुरी, लखेरा, 33/11 के.व्ही रेलवे उपकेंद्र, सिविल हॉस्पिटल, 33/11 के. व्ही उपकेंद्र गणेश चौक एवं अमकुही से निकले समस्त 11 के.व्ही फीडर, सिटी-9, सिटी-10, सिटी-11, सिटी-8 एवं अमकुही, स्टेशन रोड, बरही रोड, ढोर अस्पताल, गुरूनानक वार्ड, सब्जी मंडी, डन कालोनी, पाठक वार्ड, बांगवां, रोशन नगर, सांई पुरम कालोनी, तुलसी नगर कालोनी, दुबे कालोनी, दुर्गा चौक, राहुल बाग, जागृति कालोनी, राय कालोनी, सुधार न्यास, विश्राम बाबा, इनकम टैक्स आफिस, हर्ष नगर कालोनी, वृंदावन कालोनी, झिंझरी, वन विभाग, कलेक्ट्रेट, आदि सभी क्षेत्रों से जुड़े निम्न दाब एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आवश्यकतानुसार अवरोध की अवधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है।

Show More
Back to top button