HOME

समाजसेवी जे पी द्विवेदी टीम ने गौ सेवा कर मनाई गोपाष्टमी, किया पूजन

लखनऊ। आज राजधानी 172 उत्तर विधानसभा लखनऊ प्रीति नगर फैजुल्लागंज वार्ड सीतापुर रोड में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का पूजन किया।

जे पी दिवेदी ने बताया कि हम और हमारी टीम के सभी लोगों ने मिलकर किया। आज के दिन गौ माता को हल्दी चावल का चंदन लगाकर गुड़ और केला खिला कर कलावा का और फूल का माला पहनाया।गौ माता का पूजन के बाद आरती किया गया ।

पूजन में समाजसेवक जे पी दिवेदी ,कुलदीप निगम , मधुर शुक्ला, अजीत सिंह गुरुजी, राजू पांडे ,अमित श्रीवास्तव राजकुमार राय, राघव मिश्रा ,विक्की राय, गौरव राय एवं राजकुमार यादव जी और उनके लड़के की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button