HOMEराष्ट्रीय

Sonali Phogat सोनाली को जबरन ड्रिंक्स पिलाने का VIDEO वायरल, कुछ तो राज है फोगाट की मौत के?

Sonali Phogat सोनाली को जबरन ड्रिंक्स पिलाने का VIDEO वायरल, देखें

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक नई वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुधीर सांगवान उन्हें डांस फ्लोर पर जबरन ड्रिंक पिला रहा है। पुलिस की तरफ से इस क्लिप का हवाला देत हुए कहा गया है कि सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट को जबरन “कुछ पदार्थ” पिलाते हुए देखा गया है। ये गोवा के कर्लीज पब का सीसीटीवी फुटेज है, जहां सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सोनाली को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है। डांस के दौरान सुधीर अपने हाथ से जबरदस्ती सोनाली को कोई ड्रिंक पिला रहा है। पुलिस के अनुसार, सहयोगी उसे मरने से पहले होटल ग्रैंड लियोनी ले गए, जहां वे सभी ठहरे हुए थे।

 

देखिये सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो :-

Show More
Back to top button