HOME

शास. सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में लायब्रेरी के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुई सम्मानित

कटनी। मध्यप्रदेश शासन की संचालित योजनानुसार के तहत सभी बच्चों को शिक्षा क्षेत्र की मूल धारा मे जोड़कर रखने और उनके उज्जवल भविष्य बनाए रखने कटनी जिले के 46 छात्रावास में लायब्रेरी की शुरुआत रेडक्रास सोसायटी एंव जिला कलेक्टर के विशेष सहयोग से एक साथ लायब्रेरी का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसी संदर्भ में तिलक काॅलेज रोड स्थित शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मे आयोजित आत्मीय भव्य समारोह कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा के नेतृत्व पर आयोजित कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी कोषाध्यक्ष रमेश कुमार खंडेलवाल एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी ने की विशिष्ट अतिथि खिरहनी कन्या छात्रावास अधीक्षक शर्मिला कुलसते, वार्ड पार्षद खुशबू अनुरूप नारायण सोनी,विकलांग ऐशोसिऐशन के अध्यक्ष कुंवर मार्तण्ड सिंह, शिक्षिका श्रीमति ऊषा मेहरा सहित अतिथि द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

तत्पश्चात नन्ही बेटियां मधु वर्षा, सरसवती द्वारा दीप जलाकर पुष्प वर्षा कर अतिथियों आदर सत्कार कर मंचासीन किया गया,,,कार्यक्रम श्रीमति लक्ष्मी रजक के मुखारबिंद से मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन श्रीमति वर्षा मेहरा,निशा पाटकर, रामसखी, नीलूबर्मन, विक्की मेहरा अनुपम द्वार रोली तिलक एंव माल्यार्पण कर सम्मानित किया इसी संदर्भ पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में शासन की संचालित योजानाओं को जन जन तक पहुँचाने और लोगों को लाभान्वित होवें समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा एंव मंचासीन अतिथि के करकमलो द्वारा रोली तिलक व पुष्प गुच्छ और श्रीफल, अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश खंडेलवाल ने बच्चो को मोबाइल फोन कम चलाने और पुस्तक पढ़ने पर अधिक ध्यान आकर्षित किया और अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचारो को व्यक्त किए और छात्रावास की विशेष साज सजावट और व्यवस्था की भूरी भूरी प्रंशसा की।

इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने अपनी ओजस्वी वाणी और शिक्षाप्रद गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कहा कि, शिक्षा वो शेरनी का दूध है। जो जितना ज्यादा पियेगा वह उतनी ही तेजी से दहाड सकता है।

कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग,सुजीत,कांमता, पंकज, सुधीर, सावन,प्रवीण,सहित अन्य गणमान्य और छात्रों की उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के अंतमें सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button