HOMEKATNIMADHYAPRADESH

लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को किया नमन

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 16 नवंबर को संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें कर्मचारी हितैषी मुद्दों पर चर्चा कर उसके उचित समाधान हेतु ज्ञापन पत्राचार करने हेतु निर्णय लिया गया इसके साथ ही संघ के द्वारा महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जयंती श्री अशोक उर्मलिया शिक्षक छात्रावास प्रभारी की अध्यक्षता में तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई और श्री बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी नेतृत्व योगदान के संबंध में संघ के पदाधिकारी अजय गौतम पूर्णेश उइके मनोज श्रीवास अन्य ने विचार रखें कि बिरसा मुंडा ने समाज के उत्थान विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया था।

कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी अजय गौतम मनोज श्रीवास मनोज दहिया हरीश बेन नीलेश पौराणिक अजीमुद्दीन शाह बाबूलाल रत्ना ठाकुर सदस्य विजय अवसर महेंद्र साहू रेनू ललिता खुशबू उषा गिरिजा सपना ज्योति रीना शोभा रजनी शांति दुर्गा केशर राजकुमारी मुन्नी माया बबीता रामसखी सपना साधना नीलम लक्ष्मी रजनी कोल दूजी ज्योति कोल सुनीता कोल रामलाल बर्मन प्रदीप अमर पूजा अन्य उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button