
कटनी। श्री गहोई वैश्य वनिता समिति के तत्वावधान में होटल सत्कार में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का संयोजन समिति की सक्रिय सदस्याएँ—श्रीमती कीर्ति मोदी, श्रीमती आभा नौगरहिया एवं श्रीमती सुमन सेठिया ने किया। आयोजन की शुरुआत समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा नौगरहिया ने प्रेरक उद्बोधन से की।
इस अवसर पर श्रीमती विभा कंदेले, श्रीमती आरती सेठिया, गुंजन नौगरहिया, दीपश्री नौगरहिया, पिंकी जार सहित कई सदस्याओं ने “हिंदी क्यों आवश्यक है और हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है” विषय पर अपने विचार रखे।
समिति ने सामूहिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ व आपदा से प्रभावित लोगों की शीघ्र मुक्ति और कल्याण की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में मनोरंजक खेल भी हुए, जिनमें मोहनी बरसैया, शैलू चौधहा, रजनी बिलैया, खुशबू त्रिसोलिया, रानो रावत, अनिता कनकने, विभा कंदेले विजेता रहीं।
अंत में सचिव विभा कंदेले ने सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरती सेठिया, प्रतिभा सेठिया, साधना सेठिया, मधु बरसैंया, रश्मि बरसैंया, उमा रखौल्या, निर्मला रखौल्या, अनुप्रिया कनकने, मीना सुहाने, सीमा बहरे, रुचि कंदेले, भारती डेंगरे सहित बड़ी संख्या में सदस्याएँ उपस्थित रहीं।