HOMEKATNI

श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल, कटनी का चुनाव सम्पन्न21 सदस्यीय नई टीम गठित, युवाओं को मिली जिम्मेदारी

 

कटनी। श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल, कटनी का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की उपस्थिति में सम्पन्न इस प्रक्रिया में कुल 21 नवयुवकों का चयन किया गया।

इस चुनाव में समाज के सक्रिय और होनहार युवाओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवगठित टीम में सृजन चौधहा और प्रखर सोनी (बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक) सहित कई ऊर्जावान युवा शामिल हैं।

प्रखर सोनी ने कहा कि 21 सदस्यीय टीम पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करेगी। समाज की एकता, युवाशक्ति को संगठन से जोड़ना और सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढ़ाना ही हमारी प्राथमिकता होगी। मंडल समय-समय पर समाजसेवा, प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक आयोजन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Show More
Back to top button