अक्षरनंदन विद्यालय में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में बाल विवाह रोकने हेतु सेमिनार का आयोजन

कटनी। अक्षरनंदन विद्यालय नई बस्ती में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में मानवाधिकार जनहितार्थ एंव बाल विवाह रोकने हेतु आत्मीय भव्य सेमिनार का आयोजित कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि देवतुल्य वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता एस डी चतुर्वेदी एंव अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या श्रीमति माधवी पांडेय सहित विशिष्ट अतिथ्य ताइक्वांडो ब्लैक बैल्ट गोल्ड मेडलिस्ट जिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पांडेय,मानवाधिकार एंव सामाजिक न्याय आयोग मध्यप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सरस्वती सोनी,बी जे पी विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक एडवोकेट शिखा पांडेय,विश्व मानवाधिकार संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ आर एस साहू,आध्यात्मिक चेतना मंच अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकाश भौमिया सहित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां भारतीय के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन अक्षरनंदन विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी एंव मानवाधिकार एंव सामाजिक न्याय आयोग दोनों के संयुक्त तत्वावधान पर विशेष महिलाओ को अपने अधिकार और कर्तव्य के साथ ही बाल विवाह रोकने हेतु सेमिनार आयोजित कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथ्य वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता एस डी चतुवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे भारतीय संविधान को बच्चों के जीवन मे कक्षा एक से ही छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारी देकर अधिकार एंव कर्तव्य पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए
कार्यक्रम के अंत मे विशेष सराहनीय सहयोग अक्षरनंदन विद्यालय डायरेक्टर अंनत पांडेय सहित कुलदीप पांडेय एंव सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति उपाध्यक्ष राकेश सैनी ,विज्ञान ज्ञान समिति सोनू शर्मा,अनिल यादव,समस्त अक्षरनंदन विद्यालय की शिक्षिकाओं का सहयोग प्रदान किया गया।








