HOMEMADHYAPRADESH

jyotiraditya scindia family ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार सहित PM Modi से मिले, लग रही ये कयास

jyotiraditya scindia family ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार सहित प्रधानमंत्री से मिले, लग रही ये कयास

jyotiraditya scindia family: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सिंधिया परिवार के साथ फोटो खिचवाया। यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई। दो साल पूर्व कांग्रेस छोड़़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया ने भाजपा की विचारधार को आत्मसात करने के साथ रीति- नीति व परंपराओं का पालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ ही है। विरोधी दल में होते हुए भाजपा नेताओं के संबंधों में रही खटास को दूर करने के लिए स्वयं पहल की है। सिंधिया हर नेता के घर पहुंचे हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माताश्री माधवीराजे सिंधिया पत्नी प्रियदर्शिनी राजे,बेटे महान आर्यमान के साथ बुधवार को पीएम आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भेंट के दौरान सिंधिया की बेटी अनन्या मौजूद नहीं थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री से परिवार के साथ भेंट को सौंजन्य मुलाकात हुए अपने सोशल अकाउंट पर मुलाकात की फोटो वायरल की है।यह फोटो इंटरनेट मीडिया पर उसके समर्थकों द्वारा वायरल की जा रही है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान माधवीराजे सिंधिया प्रधानमंत्री के पास वाली कुर्सी पर, प्रियदर्शिनी राजे व बेटे महान आर्यमान के साथ सौफे व ज्योतिरादित्य सिंधिया सामने वाले सौफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री से चर्चा पारिवारिक थी।

Show More
Back to top button