एसबीआई ग्राहकों को ऐसे मिलेगा कवर

मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना में बीमा की राशि SBI के द्वारा ग्राहकों के जन धन खाता खोलने की अवधि के अनुसार निर्धारित की जाएगी। ऐसे ग्राहक, जिनका प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोला गया खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है, उन्हें जारी किए गए रुपे पीएमजेडीवाई कार्ड पर 1 लाख रुपए तक की बीमा राशि मिलेगी, वहीं दूसरी ओर 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना कवर मिलेगा।

SBI के ऐसे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

SBI के ऐसे जन धन खाताधारकों को RuPay डेबिट कार्ड के तहत दुर्घटना मृत्यु बीमा का लाभ तब मिलेगा, जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया हो। ऐसी परिस्थिति में ही राशि का भुगतान होगा।