HOMEJOBSज्ञान

Sarkari Naukri FCI 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें Online अप्लाई

Sarkari Naukri FCI 2022: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें Online अप्लाई

Sarkari Naukri, FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम, FCI में 5000 से अधिक पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है. एफसीआई FCI ने अधिसूचना जारी कर कैटेगरी 3 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट recruitmentfci.in पर विजिट करना होगा.

बता दें कि कुल 5043 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें नॉर्थ जोन के 2388, साउथ के 989, ईस्ट जोन के 768, वेस्ट के 713 एवं नॉर्थ ईस्ट के 185 पद शामिल हैं.

आवेदन शुल्क
पदों के लिए आवेदन करने पर ₹500 शुल्क देना होगा. हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

कौन कर सकता है आवेदन
जूनियर इंजीनियर एवं सिविल पदों के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री अथवा डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं एजी III टेक्निकल के लिए एग्रीकल्चर /वनस्पति विज्ञान /बायोटेक /फूड में ग्रेजुएशन, एजी III (अकाउंट्स) के लिए बीकॉम एवं एजी III (सामान्य और डिपो) के लिए ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. पूरी शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें इस लिंक

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Vacancy Details

Name of Post North Zone South Zone East Zone West Zone North East Zone
JE (Civil) 22 05 07 05 09
JE (Electrical Mechanical) 08 02 02 03
Steno Grade-II 43 08 08 09 05
AG III (General) 463 155 185 92 53
AG III (Accounts) 142 107 72 45 40
AG III (Technical) 611 257 194 296 48
AG III (Depot) 1063 435 283 258 15
AG-III (Hindi) 36 22 17 06 12
Total 2388 989 768 713 185

online application

सैलरी
जूनियर इंजीनियर – ₹34000 – 103400स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 30500 – 8100 रुपएएजी 3 ₹28200 – ₹89200

 

Show More

Related Articles

Back to top button