Russia Ukraine News: पस्त यूक्रेन ने पुतिन को भेजा बातचीत के लिए न्योता

पस्त यूक्रेन ने पुतिन को भेजा बातचीत के लिए न्योता

Russia Ukraine News: यूक्रेन ने राजधानी कीव पर कब्जा होने से पहले ही रूस के सामने बातचीत की पेशकश की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बातचीत का न्योता भेजा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने समकक्ष रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को न्योता भेजा है। यूक्रेन की धरती इस वक्त रूसी मिसाइलों की आग से झुलस रही है। यूक्रेन में रह रहे लोग सहमे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए बंकरों का सहारा ले रहे हैं।

बंकर में छिपे यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की?

इससे पहले रूसी घेराबंदी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के छिपने की खबर सामने आयी। पश्चिमी मीडियी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की बंकर में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं। रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे बंद कर दिए हैं। रूसी सेना लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है।

Exit mobile version