HOMEMADHYAPRADESH

Road Accident: पिकप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, PTS TI सहित 3 की मौत

Road Accident: पिकप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, PoliceTI सहित 3 की मौत

Road Accident: तेज भागती पिकप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी हादसे में PTS TI सहित 3 की मौत हो गई। पिपरिया बनखेड़ी के बीच रामपुर के पास यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पिपरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि हादसे में पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत और कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया की मौत हो गई। उमेद सिंह बनखेड़ी थाने भी पदस्थ थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार 9 साल की बच्ची पायल की भी हादसे में मौत हुई है। हादसे में रजोला निवासी दिनेश अहिरवार, धनबाई अहिरवार और उनका बेटा साहिल (10) घायल हैं।

Show More
Back to top button