HOMEMADHYAPRADESH

Road Accident त्यौहार मनाने स्कूटी से जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

Road Accident त्यौहार मनाने स्कूटी से जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

Road Accident दतिया जिले के अंतर्गत आज एक बड़ा हादसा सामने आया है। त्यौहार मनाने स्कूटी से आ रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूूूटी पर सवार दंपती सहित उनके दोनों पुत्रों की जान चली गई।

गोराघाट थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ग्वालियर-झांसी हाईवे पर घटित हुई। मृत हुए परिवार की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जब तलाशी ली तो मृतक दयाशंकर की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर पता चला कि मृत परिवार के सदस्य भांडेर तहसील के ग्राम सौफ्ता निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार ग्राम सोफ्ता निवासी 38 वर्षीय दयाशंकर यादव अपनी पत्नी रजनी व दो बेटे शिवम और प्रशांत के साथ स्कूटी पर सवार होकर ग्वालियर से अपने गांव दीपावली मनाने आ रहे थे। इसी दौरान सीतापुर-उपरांय के पास हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

Show More
Back to top button