HOMEKATNI

Rewa Udaipur Train का मुड़वारा KMZ में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Riwa Udaypur एक्सप्रेस का मुड़वारा KMZ में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Rewa Udaipur Train कटनी में आज शाम रीवा से उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने स्वागत करते हुए ट्रेन चलने हेतु क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया, साथ ही यात्रियों को मिठाई खिला कर अभिनंदन किया। रीवा उदयपुर ट्रेन चलने से यात्रियों को राजस्थान से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने ट्रेन के चालक सह चाक तथा गार्ड का फूल मालाओं से स्वागत किया। मौजूद पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने इसे कटनी के लिए उपलब्धि बताया।

रीवा से उदयपुर नई ट्रेन के स्वागत अवसर पर  पश्चिम मध्य रेलवे का क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार (ZRUCC) सदस्य पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने मुड़वारा स्टेशन पहुंचकर ड्राइवर एवं यात्रा कर रहे यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं सांसद व प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर  DRU मेंबर आशीष गुप्ता, आशीष कंदले, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुहैल अली, शिव प्रकाश चक्रवर्ती, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, दिनेश सिंह ठाकुर, शैलेंद्र चंपुरिया, अक्षय जगवानी शिवा चौधरी व अन्य भाजपाजनों की उपस्थिति रही।

Rewa Udaipur Train का मुड़वारा KMZ में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Show More
Back to top button