Raksha Bandhan Special Train रीवा-रानी कमलापति के बीच मुड़वारा KMZ स्टेशन होकर चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

Raksha Bandhan Special Train रीवा-रानी कमलापति के बीच मुड़वारा KMZ स्टेशन होकर चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

Raksha Bandhan Special Train रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा- के मध्य कटनी मुड़वारा KMZ होकर रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेनों का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1- 02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 05.08.2022 एवं 12.08.2022 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे. विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 06.08.2022 एवं 13.08.2022 (शनिवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

2- 2179/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.08.2022 एवं 14.08.2022 (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, 22.18 बजे विदिशा पहुँचकर, 22.20 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.08.2022 एवं 15.08.2022 (सोमवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

3- 02174/02173 रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 09.08.2022 एवं 16.08.2022 (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 10.08.2022 एवं 17.08.2022 (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Exit mobile version