सेवा निवृत्त शिक्षक श्री राजपूत का समय पर जारी हुआ पी.पी.ओ., संयुक्त मोर्चा संघ ने जिला पेंशन अधिकारी को दिया धन्यवाद

कटनी / एन.के.जे.संकुल केंद्र से लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संभागीय पेंशन अधिकारी की अनुकरणीय तत्परता के चलते शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्शन से गत दिवस सेवा निवृत्त हुए शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत का पेंशन प्रकरण का निपटारा द्रुत गति से करते हुए, पेंशन अधिकारी श्रीमती नीतू गुप्ता और सहायक पेंशन अधिकारी अतुल जैन द्वारा संबंधित शिक्षक का समय पर पी.पी.ओ.जारी कर कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों के प्रशंसा का पात्र बने।
अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त संघ के संस्थापक सरमन तिवारी और पेंशनर्स संघ के प्रमोद मिश्रा द्वारा पेंशनर्स विभाग में सेवा दे रहे, अधिकारीयों और कर्मचारियों को इस बात का साधुवाद दिये, कि उन्होंने कर्मचारी नेतृत्व दिव्यांग शिक्षक की परेशानी को भाँपकर बगैर किसी भटकाव और लेट लतीफी के संबंधित शिक्षक का पेंशन प्रकरण का निपटारा कर उनके पक्ष में एक सप्ताह के भीतर उनका पी. पी.ओ.जारी कर शिक्षक को राहत प्रदान किये। गत दिवस शिक्षक को पेंशन कार्यालय में बुलाकर पेंशन अधिकारी द्वारा हस्तगत किये गये पेंशन प्रकरण के साक्षी बनने उनके संगठन के अनेकों अनेक पदाधिकारी और शुभचिंतक गण उपस्थित होकर जहाँ एक ओर अपने संगठन के प्रवक्ता शिक्षक श्री राजपूत को शुभकामनाएं दिये,वहीं दूसरी ओर पेंशन कार्यालय में पदस्थ अमला को भी कार्य में फुर्ती दिखाने के एवज में उनके प्रति सापेक्ष रूपमें कृतज्ञता के भाव जाहिर किये।
इस अवसर पर मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी,सेवा निवृत्त शिक्षक प्रमोद मिश्रा,गणेश शंकर गर्ग, आशीष उरमलिया,शिवकुमार सोलंकी, अनिल मिश्रा, राजेन्द्र तिवारीऔर सुरेश श्रीवास की उपस्थिति रही।