HOMEKATNIMADHYAPRADESH

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा नबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

कटनी- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ,अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) उमराव सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे. प्रभारी को अपहर्ता को तलाश करने में मिली सफलता।

घटना विवरण- “ आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपह्रत बालक / बालिका के दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अति पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे कटनी रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए बालिका के दस्तयाबी हेतु विशेष टीम गठित की गई थी । इसी तारतम्य में थाना एनकेजे के अप.क्र. 450/25 धारा 137(2) बीएनएस के अपह्रत नाबालिग बालिका को पुलिस की तत्परता से क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज के आधार पर नबालिग बालिका को जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस के कार्य की सराहना की है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया , म.सै. सरोज पिल्लै की सराहनीय भूमिका रही।

Show More
Back to top button