HOMEMADHYAPRADESH

Police Commissioner System: पुलिस आयुक्त प्रणाली को विधि विभाग से मिली हरी झंडी

Police Commissioner System: पुलिस आयुक्त प्रणाली को विधि विभाग से मिली हरी झंडी

police commissioner system। भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने संबंधी अधिसूचना को विधि विभाग ने हरी झंडी दे दी है। वित्त विभाग को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं है। गृह विभाग में गुरुवार को अधिसूचना जारी करने संबंधी तैयारी को लेकर दिनभर बैठकें हुईं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शुक्रवार को बैठक हो सकती है।

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की।

गृह विभाग ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर प्रणाली की अधिसूचना का प्रारूप तैयार करके विधि विभाग को कानूनी पहलूओं का अध्ययन करने के लिए भेजा था। विभाग ने कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी थी, जिसे उपलब्ध करा दी गया था।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण उपरांत विधि विभाग ने अधिसूचना के प्रारूप को अनुमोदन दे दिया। पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए पदों का सृजन होगा। इसके लिए कुछ पदों को समर्पित करके नए पद सृजित करने का प्रस्ताव है। इसमें वित्त विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं है। अपर मुख्य सचिव डा.राजेश राजौरा, सचिव डी श्रीनिवास राव सहित अन्य अधिकारियों ने दिनभर अधिसूचना जारी करने की तैयारी को लेकर बैठक की।

Related Articles

Back to top button