OMG महाशिवरात्रि पर महिला आरक्षक के पैर में लिपट गया सांप

OMG महाशिवरात्रि पर महिला आरक्षक के पैर में लिपट गया सांप

तिलवारा थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक रमा अहिरवार की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब उसके पैर में एक सांप लिपट गया। बताया जाता है कि महिला आरक्षक जब ड्यूटी पर जा रही थी तभी दरवाजे पर एक तीन फीट लंबा सांप आरक्षक के पैर में लिपट गया। महिला आरक्षक ने दहशत में उछल कूद कर पैर झटकना शुरू कर दिया जिससे सांप छिटक कर एक लकड़ी के ढेर में जाकर छिप गया । बदहवास हालत में महिला आरक्षक ने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप कील बैक चैकर्ट यानी पन्हियल प्रजाति का सांप है जो कि जहरीला नहीं होता है। और जिस क्वार्टर में महिला आरक्षक रहतीं हैं वहां चूहे अधिक है संभवतः सांप दरवाजे से अंदर जाने का प्रयास कर रहा था और आरक्षक ड्यूटी पर जाने के लिए बाहर निकल रही थी और सांप के ऊपर पैर पड़ गया था इसलिए सांप उनके पैर में लिपट गया होगा।

Exit mobile version