New Year 2022 का सेलिब्रेशन मनाने 31 की रात या 1 जनवरी को घर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस की तैयारी भी जान लें

New Year 2022 का सेलिब्रेशन मनाने 31 की रात या 1 जनवरी को घर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस की तैयारी भी जान लें

New Year 2022 का सेलिब्रेशन मनाने 31 की रात या 1 जनवरी को घर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस की तैयारी भी जान लें। अब नए वर्ष में बेफिजूल घूमना मुश्किल होगा, कटनी पुलिस ने पूरे जिले के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग पॉइंट,  ब्रीथ एनालाइजर के साथ टीम बैठाई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग होगी गड़बड़ मिले तो नया साल भारी पड़ जायेगा।

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन  के निर्देश पर कटनी पुलिस द्वारा जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं।

नए वर्ष पर असामाजिक तत्वों की चहलकदमी को देखते हुए कटनी पुलिस चौकन्नी हो गई है। नववर्ष आगमन के दौरान असामाजिक तत्वों की चहलकदमी को देखते हुए कटनी पुलिस दिनांक 31/ 12 /2021 तथा दिनांक 1/ 1/ 2022 तक शहर के विभिन्न स्थानो पर पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वाले तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर सख्त चालानी अथवा अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मतलब घर में रहना कोरोना से बचाव के साथ उचित होगा।

Exit mobile version