HOMEविदेश

नमाज पढ़ते समय मदरसे में धमाका, 10 बच्चों सहित 15 की मौत

नमाज पढ़ते समय मदरसे में धमाका, 10 बच्चों सहित 15 की मौत

अफगानिस्तान से एक भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। यह बम धमाका ऐबक शहर में हुआ है। यह जानकारी न्यूज चैनल टोलोन्यूज ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी अफगानिस्तान में एक मदरसे में हुए बम धमाके में 10 बच्चों की मौत हो गई। विस्फोट दोपहर की नमाज के दौरान हुआ।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, ‘ऐबक में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।’ सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक हॉल में खून से लथपथ शव दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि तालिबान के अधिकारियों ने धमाके वाली जगह पर आम जनता के जाने पर रोक लगा दी है।

Show More
Back to top button