KATNI

Katni कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 साल के अंकित का स्कूल में कराया दाखिला

Katni कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 साल के अंकित का स्कूल में कराया दाखिला

Katni कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 साल के अंकित का स्कूल में कराया दाखिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर व्यवस्था के अंतर्गत बड़वारा तहसील की ग्राम पंचायत नन्हवारा सेझा मैं रात्रि चौपाल की।

इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की फरियाद को सुना और जन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए।

Katni कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 साल के अंकित का स्कूल में  कराया दाखिला

चौपाल मे सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, जलसंसाधन के जे.पी.बघेल, जी.एम. डी.आई.सी अजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी वालेन्द्र शुक्ला, सी.ई.ओ. बड़वारा के.के. पाण्डेय सहित बडी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि कटनी में बैठकर गांव की समस्याओं को नजदीक से नहीं जाना और समझा जा सकता ।इसलिए मैं यहां रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्या, दिक्कत और ग्राम विकास के लिए आप सब के सुझाव सुने। कलेक्टर ने कहा दिन में आप सब कामकाज में व्यस्त रहते हैं और शाम को घर आते हैं इसलिए आप सब से मिलने के लिए रात का समय चुना है

Katni कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 साल के अंकित का स्कूल में कराया दाखिला
ग्रामीणों से संवाद

कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से संवाद किया, ग्रामीणों की बात सुनी और समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को हर बच्चे को नियमित स्कूल भेजने की समझाइश दी और कहा कि हर बच्चा हर दिन स्कूल जाए यह हम सब की जवाबदारी है।

अंकित का हुआ स्कूल में दाखिला

कलेक्टर श्री प्रसाद को चौपाल मे बताया गया कि 6 वर्षीय अंकित का अब तक स्कूल में नाम नहीं लिखा गया है।इस पर कलेक्टर ने गुरूवार को स्कूल में दाखिला कराने अधिकारियों को निर्देशित किया।

शाला उन्नयन हेतु शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

गांव की महिला  लाला बाई चौधरी द्वारा बच्चियों की सुविधा हेतु हाई स्कूल खोले जाने की मांग पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उनकी जन हितैषी मांग करने के लिए सहाहना की। चौपाल मे श्रीमती चौधरी ने बताया कि 10वी तक का स्कूल होने बाद आगामी पढ़ाई हेतु गांव की बच्चियों को देवरी हटाई जाना पड़ता है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने शाला उन्नयन का प्रस्ताव इसी हफ्ते भोपाल भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया तथा यह भी कहा कि अनुमति प्राप्त होते ही लाला बाई को भी सूचित करना सुनिश्चित करें।

स्थानीय लोगों को रोजगार दिलानें किए जाएगें प्रयास

ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में स्थापित पुट्टी प्लांट में क्षेत्रीय लोगों को रोजगार न दिये जाने की बात बताने पर कलेक्टर  ने कहा इस संबंध मे कंपनी से बात कर स्थानीय युवकों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। ताकि पुट्टी प्लांट में बाहरी नहीं स्थानीय युवाओं को काम मिले।

खेल मैदान एवं मार्ग निर्माण हेतु कार्यवाही के दिए निर्देश

ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में खेल मैदान की मांग किए जाने पर क्षेत्रीय पटवारी से मैदान के संबंध में जानकारी चाही गई मैदान हेतु भूमि उपलब्ध न होने पर ग्रामीणों से जमीन दान देने का आग्रह किया। ग्राम में तीन स्थलों के मार्गाे के निर्माण की मांग पर प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

Related Articles

Back to top button